हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने हाल ही में अपनी न्यूड तस्वीरों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। सूत्रों की माने तो किम की मां ने उन्हें न्यूड तस्वीरों के लिए राजी किया था। किम अब कपड़ों के बिना तस्वीर खिंचवाने को लेकर सहज हैं लेकिन शुरू में उन्हें इसके लिए झिझक होती थी।
इस बारे में बात करते हुए किम ने कहा, ‘प्लेब्वॉय के पहले शूट के बाद से समय बदल गया है। यह सुनने में काफी बुरा लगता है, लेकिन मैंने ऐसा महसूस किया कि मेरी मां ने पहली बार प्लेब्वॉय में काम करने के लिए बात की, मैंने ऐसा किया था। अब मैं अधिक सहज हूं।’