बेवफाई और बॉलीवुड का नाता तो सालों पुराना है और बॉलवुड की इस महान परंपरा पर कई स्टार्स अपने रिश्तों की बलि दे चुके हैं और अब कभी न लुप्त होने वाली इस परम्परा को फॉलो करने की लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है और वो नाम हैं किम शर्मा का। किम शर्मा जिन्होंने अपना फ़िल्मी करियर मोहब्बतें से शुरू किया था और जिनकी क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अफेयर की ख़बरें कभी कई अखबारों की शोभा भी बड़ा चुकी हैं और उसके बाद भी कई अफेयर्स होने के बाद किम ने केन्या के बिजनेस टायकून अली पुंजानी से शादी कर ली थी। वही एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों अपने पति को चीट कर रही हैं।

दरअसल एक फेमस वेबसाइट की खबर के मुताबिक, किम मुंबई में ही फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में भी देखा जा चुका है। डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च पर भी दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा जा चुका है। दिक्कत वाली बात ये है कि अर्जुन खन्ना पहले से शादी-शुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम शेफाली है। यानि सिर्फ किम ही नहीं फैशन डिजाइनर अर्जुन खन्ना भी अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं। और इस इश्क़ का आलम ये है की हाल ही में किम और अर्जुन अलीबाग स्थित उनकी फ्रेंड लीना मुखी के मैंगो बीच हाउस रिजॉर्ट पर भी गए थे। इतना ही नहीं 21 जनवरी को किम के बर्थडे पर दोनों सेलिब्रेट करने गोवा भी जाने वाले हैं। वाह जी वाह इस सिचुएशन पर पेज थ्री फिल्म का यह गाना परफैक्ट बैठता है “कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे…. ।