मायापुरी अंक 15.1974
निर्माता शकील चिश्ती और श्रीमती कौशल्या देवी ने शमा इंटरनेशनल के अन्तरांगत “गंगा और गंगा” की घोषणा की है। किरन कुमार, प्रिया दशिनी, रजा मुराद, अरुणा ईरानी, केस्टो मुखर्जी, अर्पणा चौधरी, कमल कपूर, वी. गोपाल, लक्ष्मी छाया, और इम्तियाज फिल्म के मुख्य पात्र अभिनीत करेगें। बिन्दु शुक्ला के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कथा-पटकथा-संवाद सुरूर लखनवी लिख रहें है। रत्नदीप हेमराज संगीत तैयार करेंगे। फिल्म अगले महीने सैट पर जाएगी।