मायापुरी अंक 19.1975
पिछले दिनों ‘किसान और भगवान’ की होटल मुंबई में विशेष स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर दारा सिंह (फिल्म के निर्माता) निर्देशक चंद्रकांत अभि भट्टाचार्य और वितरक सतनाम अरोड़ा उपस्थित थे। स्क्रीनिंग के बाद दारा सिंह ने अतिथियों को पार्टी भी दी।