मायापुरी अंक 47,1975
पिछले सप्ताह मुंबई के फिल्मी क्षेत्रों में जगह-जगह किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी के चर्चे थे। कुछ लोग आश्वासन के साथ खबर सुनाते थे। किंतु वर-वधू (किशोर, योगिता) दोनों ही अभी तक खामोश हैं। इतना जरूर पता चला है कि पिछले सप्ताह किशोर कुमार ने अपनी फिल्म ‘शाबाश डैडी’ के लिए एक सीन अपनी और योगिता की शादी का पिक्चराइज किया था। और उसी को पब्लिसिटी देकर यह हंगामा खड़ा कर दिया है। वरना हां या ना कुछ तो कहना ही चाहिये था। इस तरह के हंगामे खड़े करना किशोर कुमार की पुरानी आदत है। असलियत क्या है, यह तो लगभग जाने!