हाल ही में ‘ढिशूम’ का आइटम सॉन्ग जानेमन आह रिलीज किया गया। गाने में वरुण धवन और परिणीति के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया है। ढिशूम के सॉन्ग लॉन्च पर मीडिया इंटरेक्शन के दौरान परिणीति से जब इस किसिंग के सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गाने के आखिर में किसिंग का आइडिया वरुण का था। शुरुआत में परिणीति इसके लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन बाद में वे मान गईं। पहले इन्होंने फेक किस या ऑफकैमरा किस करने के बारे में सोचा। मीडिया के सामने जब परिणीति ने फेक किस की बात कही इसपर झट से वरुण बोले, “परिणीति ने मुझे कहा था, तुम ये सब नहीं कर सकते। हम आज की जनरेशन के है। अगर किस करना है तो लंबे समय तक करना” इस आइटम सॉन्ग में परिणीति काफी हॉट नजर आ रही हैं वही वरुण धवन भी परिणीति के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज, अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म को ढिशूम को रोहित धवन ने निर्देशित किया फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।