फिल्म आदिपुरूष के स्टार कास्ट में अब दो नाम और जुड़ गए है। वो दो कलाकार है कृति सेनन और सनी सिंह। इस फिल्म में कृति सेनन के होने की खबर पहले से आ रही थी लेकिन अब ये कन्फर्म हो चुका है कि कृति फिल्म में नजर आने वाली हैं। कृति द्वार एक फोटो शेयर की गई है जिसमें कृति के साथ सनी और अभिनेता प्रभास नजर आ रहे हैं।
KRITI SANON – SUNNY SINGH JOIN #ADIPURUSH CAST… #KritiSanon and #SunnySingh join the cast of #Adipurush [3D]… Stars #Prabhas and #SaifAliKhan… Directed by #OmRaut… Produced by Bhushan Kumar's #TSeries and Retrophiles. pic.twitter.com/7NTMY4LN4d
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2021
इस फिल्म में रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे और प्रभास राम के किरदार में दिखेंगे। तो वहीं कृति सेनन सीता के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के डायेक्टर ओम रौत हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर Bhushan Kumar’s की टी सीरीज और Retrophiles है।
इस फिल्म के अलावा प्रभास फिल्म राधे श्याम में नजर आने वाले है जिसका हाल ही में एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी।
तो वहीं कृति सेनन फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में कम्पलीट हुई है। इस फिल्म में कई स्टास नजर आएंगे। फिल्म में कृति का किरदार एक पत्रकार का है जो फिल्ममेकर बनना चाहती है तो वहीं अक्षय एक डॉन के किरदार में होंगो जो एक्टर बनने की ख्वाहिस रखते हैं।