अभिनेत्री कृति सेनन ने हुमा की जगह ले ली है। दरअसल मुंबई हीरोज के को-ओनर विकास कपूर ने इस बात की पुष्टि की व कहा कि कृति सेनन फ्रेंचाइजी का नया चेहरा होंगी। दरअसल खबर थी कि हुमा और सोहेल खान के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। जिसके बाद खबर थी कि सोहेल ने हुमा को मुंबई हीरोज के लिए साइन किया है। यह सोहेल खान की टीम है, लेकिन अब खबर है कि अब इस टीम में हुमा का स्थान कृति ने ले लिया है। हालांकि इस बात का खंडन खुद सोहेल कि पत्नी सीमा ने किया व कहा कि मुझे नहीं लगता कि सोहेल और हुमा के बीच कुछ है और न ही दोनों के बीच कुछ स्पेशल दिखाई देता है।