बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले बेहतरीन अभिनेता टाइगर श्रॉफ और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन अब फिर एक साथ दिखने वाले हैं। दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक साथ फिल्म “हीरोपंती” से की थी। इसके बाद ये दोनों पिछले साल एक वीडियो सॉन्ग “चल वहा जाते हैं….” में साथ नजर आय थे जिसमें इनकी जोड़ी को खूब सराहा गया। हम आप को बता दे की एक बार फिर यह जोड़ी “तनु वेड्स मनु”, “तनु वेड्स मनु रिटर्नस”, “रांझणा” जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके मशहूर फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के निर्देशन में नजर आएगी। दरअसल आनंद एल राय एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने बॉलीवुड की इस पसंदीदा जोड़ी को कास्ट किया हैं यह शूट बनारस के घाटो पर शूट किया जा रहा हैं।
Shooting wid Tiger and Aanand sir in Banaras!! Surprise surprise ☺️☺️ @iTIGERSHROFF @aanandlrai pic.twitter.com/5QHFFecHmL
— Kriti Sanon (@kritisanon) September 18, 2016