नवरात्रि को ध्यान में रखते हुये शो ‘मेरे अंगने में’ की सबसे वरिष्ठ कलाकार कृतिका देसाई ने पूरे कास्ट और क्रू से एक खास गुजारिश की है। पूरी तरह से शाकाहारी कृतिका देसाई ने नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान कास्ट और क्रू के सभी सदस्यों को शाकाहार अपनाने को कहा है।
कृतिका इसकी प्रतिक्रियाओं से खुश हुयीं और उन्होंने नवरात्रि के दौरान निर्देशक से आधे दिन का अवकाश मांगा है ताकि हर कोई साथ डांडिया खेल सके।
‘‘मैंने हर किसी से 9 दिन के लिये शाकाहारी हो जाने की उम्मीद नहीं की थी।
लेकिन सबने मेरी बात मानी। जब से हमारा शो हफ्ते के सातों दिन 1 घण्टे आने लगा है तब से हमने कोई छुट्टी नहीं ली है। चूंकि त्योहारों का मौसम है इसलिये मुझे लगा कि पूरी कास्ट को एक साथ डांडिया खेलने जाना चाहिये और निर्देशक ने हमें अनुमति दे दी है,’’ कृतिका देसाई ने कहा।
‘मेरे अंगने में’ के कलाकार एक नवरात्रि पूजा सीक्वेंस भी शूट करेंगे जिसका प्रसारण चैनल पर नवरात्रि के समय होगा।