सलमान खान की फिल्म ‘सुलतान’ के पहले चरण की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है हालांकि फिल्म की हीरोइन का अभी तक अता पता नहीं है। लेकिन अब लगता है कि फिल्म के लिए हीरोइन की खोज काफी तेज गति से की जा रही है।
दरअसल मायानगरी में इस बात की चर्चा है एक पॉपुलर टीवी सीरियल की हीरोइन ने फिल्म सुलतान का ऑफर मिलने के बाद शो छोड़ दिया है। अगर सूत्रों की बात पर यकीन किया जाए तो नच बलिए की प्रतिभागी रह चुकीं मृणाल ठाकुर को सलमान खान की सुलतान में दो हीरोइनों में से एक का लीड रोल ऑफर किया गया है।
बाताया जा रहा है कि कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाने वाली मृणाल ने फिल्म के लिए शो छोड़ दिया है। गौरतलब है कि फिल्म की दूसरी हीरोइन के लिए मंदाना करीमी का नाम के पर चर्चा की जा रही है।
बता दें कि इस फिल्म में ‘सुलतान’ एक पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे और ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।