अँधेरी वेस्ट के मशहूर रेड बल्ब स्टूडियोज में निर्माता रविंदर जीत दारिया ने लांच किया बिग बैट फिल्म मुश्किल – फियर बिहाइंड यु का तिसरा नया गाना ‘यु ही नहीं’। यह गाना गाया है मीनल जैन ने और इससे संगीतबद्ध किया वर्दान सिंग ने । यह गाना फ़िल्म मे कुणाल रॉय कपूर और नाज़िया हुसैन के प्यार के सफर को दर्शाता है । गाना यूरोप के बर्फीली जगह पर फिल्माया गया है। रविंदर जीत दारीया के साथ फिल्म के कलाकार कुणाल रॉय कपूर, नाज़िया हुसैन, पूजा बिश्त, निर्देशक राजीव एस रुईया समेत अन्य कलाकार और क्रू भी उपस्थित था । इस मौके पर संगीत निर्देशक वर्दन सिंग ने अपने बैंड के साथ लाइव परफॉर्म किया । बिग बैट फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म मुश्किल – फियर बिहाइंड यु चार दोस्तों की कहानी हैं जो एक महल में प्रवेश करते हैं जहाँ प्रवेश निषेध है। इसके बाद उनके साथ क्या होता है ये इस फिल्म कि कहानी है। निर्देशक राजीव एस रुइया और निर्माता रविंदर जीत दारिया की मुशकिल – फियर बिहाइंड यू देशभर में 9 अगत २०१९ को रिलीज़ होगी।








मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.