बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि जल्द ही वो अपनी पत्नी सोहा अली खान से अलग हो सकते हैं।
दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू के बीच फैमिली प्लानिंग को लेकर अनबन चल रही है जिसकी वजह से इन दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं। हालांकि कुणाल ने कड़े शब्दों में इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया है कुणाल ने एक न्यूज क्लिप जिसमें दोनों के रिश्तों पर सवाल उठाये गये हैं को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि मैं जब एक बार कमिटमेंट कर देता हूं तो प्रेस की भी नहीं सुनता हूं। साथ ही कुणाल ने ऐसी खबरों को नॉनसेंस बताया।
बता दें कि पिछले साल जनवरी में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान और कुणाल खेमू शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में सैफ और करीना के अलावा बॉलीवुड की कई जानी मानी शामिल थी।