लैक्मे फैशन वीक 2016 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने डिजाइनर सब्यासाजी का डिजाइन किया लंहगा पहन बेेबी बम्प के साथ रैम्प पर उतरी करीना ने हेवी लंहगे के साथ मांग टीका और सिंपल मेकअप कैरी किया।
इसके अलावा करीना की बहन करिश्मा कपूर डिजाइन अर्चिता नारायण की शो स्टॉपर बनी तो वही सिंगर एक्ट्रेस सोफी चौधऱी भी डिजाइनर सोमना पारेख के द्वारा डिजाइन परिधान पहन रैंप पर वॉक करती नजर आई। इसके अलावा एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी संतोष पारेख (तुलसी सिल्क) के डिजाइन के परिधान में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

















