सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उभरते स्टार टाइगर श्रॉफ के डांस की तारिफ की है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का कहना है कि वो बहुत पसंद करती हैं जब एक्टर्स उनके गीतों पर थिरकते हैं, खासकर सलमान खान। लता जी ने टि्वटर पर लिखा ‘शुभकामना’। मैंने ‘सुरो के रंग’ प्रोग्राम देखा, जो दिवंगत गुलशन कुमार की स्मृति में आयोजित किया था। भूषण कुमार ने मुझे भी आमंत्रित किया था, लेकिन किन्ही कारणों से मैं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई।’ उन्होंने कार्यक्रम में शामिल बाकी अन्य लोगों की प्रस्तुतियों की भी सराहना की लेकिन उन्हें सलमान खान और टाइगर श्रॉफ का डांस खासा पसंद आया।
Namaskar. Aaj maine suro'n ke rang ye Gulshan Kumar ji ki yaad mein prastut kiya hua karyakram dekha,mujhe (cont) https://t.co/fDbBNN6z8f
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) November 1, 2015
बता दें कि सुरों के रंग कार्यक्रम में सिनेजगत की कई जानी मानी हस्तियां शिरकत करने पहुंची थी।