गायिका Lata Mangeshkar और Asha Bhosle तीस साल बाद एक साथ काम कर रही हैं। Lata Mangeshkar अपनी बहन आशा भोसले का गाना प्रोड्यूस कर रही हैं। ‘ए हवा’ गाना आशा भोसले और शान ने गाया है, जिसे लता मंगेशकर की कंपनी एलएम म्यूजिक प्रोड्यूस कर रही है। लता-आशा ने एक साथ आखिरी बार 1984 में उत्सव फिल्म के लिए गाना गाया था।
Lata Mangeshkar ने इस बात का खुलासा भी किया कि दोनों बहनें किस तरह 30 साल बाद एक साथ काम कर रही हैं। उन्होंने बताया, ‘यह गाना मेरी भतीजी रचना के संबंधी रोहन शाह ने कम्पोज किया है। आशा और शान ने इसे गाया है। इसलिए मैंने तय किया कि मेरी कंपनी एलएम म्यूजिक और सारेगामा-एचएमवी मिलकर इस गाने को प्रोड्यूस करेंगी।’
और पढ़े: कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड Maera Mishra हुई टॉपलेस, देखें रोमांटिक तस्वीरें
ये भी पढ़े: Salman Khan ने पाकिस्तानी ऑर्गनाइजर के मुंह पर मारा तमाचा