मायापुरी अंक 17.1975
इस्टर्न न्यूजपेपर सोसायटी की पत्रिका ‘इंडियन प्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया रेडियो पर 60 प्रतिशत फिल्म संगीत रहता है। हमारी रिपोर्ट के अनुसार इस 60 प्रतिशत फिल्म संगीत में 45 प्रतिशत लता मंगेशकर के गाये गीतों का रहता है। लोकप्रियता की इस नजर से चुनाव किये जायें तो लता को हेमा मालिनी से भी ज्यादा वोट मिलेगें।
पिछले दिनों एक निर्माता नीतू सिंह को साइन करने उनके घर गये। कहानी की बातचीत होने के बाद नीतूसिंह की मां किसी काम से घर के भीतर चली गयी तो उस निर्माता ने नीतू से पूछ लिया कि आजकल उनका रेट क्या है? इस पर नीतू ने भोलेपन से कहा मुझे आज तक मालूम नही, मेरी मां ने किस फिल्म के लिए कितनी रक़म ली है। रेट की बात उन्हीं से पूछिए। इस पर जब निर्माता ने आश्यर्य प्रकट किया तो नीतू ने भोलेपन से कह दिया अरे, पी.एन.ओर अरोड़ा के साथ बीस साल से भी अधिक काट देने पर हैलन को आज तक यह मालूम नही पड़ा कि निर्माता ने उनको कितनी रक़म व्हाइट में दी है, और कितनी ब्लैक में तो मैं तो अभी बच्ची ही हूं उस निर्मात को सहसा विश्वास नही हुआ। पर जब नीतूसिंह की मां ने उन्हें अपने कमरे में अलग से बातचीत के लिए बुलाया तो उसे सब कुछ समझ में आ गया।