खबर है कि अब इंडिया में भी मैरिज को लेकर लोग कई तरह की चर्चा होने लगी हैं. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार कुछ लोगों ने मैरिज पर यकीन करना छोड़ दिया हैं. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार अब एकता कपूर मैरिज को फिर से यकीन दिलाने लायक बनाने के लिए एक न्यू सीरियल ‘‘इतना करो ना मुझे प्यार’’ लेकर आ रही हैं. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार यह सीरियल सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है.
सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार सीरियल की स्टोरी दो ऐसे मैच्योर कपल डाॅ नील खन्ना और रागिनी पटेल की है, जो एक दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि अलग होने के बावजूद एक दूसरे को भूल नही पाते हैं. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस सीरियल में इस बात पर जोर दिया गया हैं कि हसबैंड एंड वाइफ अलग हो सकते हैं, लेकिन माता पिता अलग नहीं हो सकते. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार डाॅ नील खन्ना के करेक्टर को रोनित राॅय और रागिनी पटेल के करेक्टर को पल्लवी कुलकर्णी प्ले कर रही हैं.