जब विदेश में ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के साथ हुई थी चोरी की कोशिश , दारा सिंह ने पकड़ा था चोर
रामानंद सागर की ‘रामायण’ का रि-टेलीकास्ट इस समय स्टार प्लस पर किया जा रहा है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी शो से जुड़े कुछ दिलचस्प और मजेदार किस्से फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। अब सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘रामायण’ में हनुमान का रोल अदा करने वाले दिवंगत अभिनेता दारा सिंह से मिले एक खास गिफ्ट और उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा फैंस को बताया है।
दारा सिंह से जुड़ा किस्सा किया शेयर
अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट कर सुनील कहते हैं कि ‘मंगलवार के एपिसोड में आपने देखा होगा कि कैसे अंगद सिंहासन से नीचे उतरते हैं और वो रावण का मुकुट हमारी तरफ फेंकते हैं। दरअसल वो सब क्रोमा में किया गया था।’
ब्रीफकेस लेकर भाग रहा था चोर
Source – Pinterest
दारा सिंह से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए सुनील बताते हैं कि ‘रामायण के सिलसिले में हम लोग पहली बार भारत से बाहर गए थे केन्या। बहुत खूबसूरत जगह थी। बहुत मजा आया। वहां पर मैं और दारा सिंह जी शॉपिंग के लिए गए तो उन्होंने मुझे शॉपिंग के दौरान एक ब्रीफकेस दिलाया।’ वीडियो के दौरान सुनील वो ब्रीफकेस भी दिखाते हैं।
ramayan 42 shooting ke piche ki kuch Kuch Ankahi chatpati baatein pic.twitter.com/TdiqxieB9J
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 17, 2020
सुनील आगे कहते हैं कि ‘इसके आगे का किस्सा बहुत रोचक है। जब हम लोग शॉपिंग करके बाहर निकले तो दारा सिंह जी मुझसे आगे चल रहे थे। मैं पीछे था। किसी ने सोचा इस ब्रीफकेस में बहुत कुछ सामान होगा और वो ब्रीफकेस खींचकर भागा। मैं चोर-चोर करके चिल्लाया। वो दारा जी के साइड से निकल कर भागा।’
‘दारा सिंह जी ने उसे हाथ से पकड़कर बिल्कुल हवा में उड़ा दिया और फिर उसे नीचे गिराया। वो ये सब देखकर ब्रीफकेस छोड़कर ऐसा भागा कि मैं बता नहीं सकता। ये ब्रीफकेस मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दारा सिंह जी ने मुझे गिफ्ट दिया था। ये मेरे लिए बहुमूल्य है। मैं इसे जिंदगी भर संभाल कर रखूंगा’
ये भी पढ़ें– बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का लखनऊ में निधन, लिखा इमोशनल मैसेज