मायापुरी अंक 46,1975
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री लीलाचिटनिस ने अनेक फिल्मों में प्रमुख अभिनेत्री की भूमिका कई वर्षो तक निभाई और प्रसिद्धि से चरमसीमा तक पहुंच पाई थीं लेकिन इतना होने पर भी उन्होंने अपने जमाने के मशहूर अभिनेताओं के साथ उस वक्त भी अभिनय नहीं किया था जिन के नाम मोतीलाल और नरेन्द्र थे।