मुंबई के सर जे.जे, एप्लाइड आर्ट में लेजेंडरी आर्टिस्ट स्वर्गीय जे पी सिंघल की रेट्ररोस्पेक्टिव पेंटिग की एगजीबिशन का आयोजन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां जूही चावला, पूनम सिन्हा, विशाल भारद्वाज , प्रहलाद कक्कड़, समीर मंडल, परवेज दमानिया , मारिया, उमेश मेहरा, वृंदा मिलर सहित अन्य हस्तियां मौजूद थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जेपी सिंघल ने अपने जीवन में 2700 पेंटिग चित्रित की थी। इसके साथ ही प्रो. श्री जी.जी वाघमारे (डीन ऑफ जेजे इंस्टिटयूट ऑफ एप्लाइड आर्ट) व माया सिंघल भी एगजीबिशन का हिस्सा बने।



