हिंदी फिल्मों के चाहने वालों के लिए सबसे बड़ा तोहफा है जनवरी का महीना.. क्योंकि इस महीने कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक ओर अमिताभ बच्चन, सनी देओल, अक्षय कुमार की फिल्में आपकी मस्ती को कूल बनाने आ रही हैं वहीं ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘मस्तीज़ादे’ जैसी एडल्ट कॉमेडी आपको गरम करने आ रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ 22 जनवरी को रिलीज होगी जो कुवैत में भारतीयों को सुरक्षित निकालने के सबसे बड़े अभियान की सच्ची घटना पर बनी है। यानी इस महीने अपना बजट बना लीजिये फिल्में काफी हैं और सभी एक से बढकर एक।
जनवरी में हो जाइये तैयार एक से बढकर एक फिल्में देखने के लिए
1 min
