इस शुक्रवार रिलीज होने वाली महेन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्डु स्टो री’ को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। पाकिस्ताएन की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IMGC Global Entertainment फिल्म रिलीज करने वाली थी लेकिन भारत पाकिस्तान के तनाव भरे माहौल को देखते हुए कंपनी ने इसे रिलीज करने से इनकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर धोनी की इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है जिसके चलते फिल्म को अब तक कोई वितरक नहीं मिल सका है। लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर सभी भारतीय फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। बता दें कि इससे पहले डायना पेंटी की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था।