फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कम्पलीट कर ली है। इस फिल्म का नाम इंडिया लॉकडाउन है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
फिल्म के कम्पलीट होने की जानकारी देते हुए मधुर ने सभी कलाकारों के साथ फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक क्लैप बोर्ड पकड़ रखा है जिसपर लिखा है “इतस अ व्रैप।”
MADHUR BHANDARKAR COMPLETES SHOOT… #MadhurBhandarkar completes shoot of his next venture #IndiaLockdown… Inspired by true events… Produced by Bhandarkar Entertainment and PJ Motion Pictures. pic.twitter.com/pwXPypm3IT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2021
तरण आदर्श ने इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया- “MADHUR BHANDARKAR शुटिॆग कम्पलीट… #MadurBhandarkar ने अपने अगले वेंचर #IndiaLockdown की शूटिंग पूरी की …सच्ची घटनाओं से प्रेरित … भंडारकर एंटरटेनमेंट और पीजे मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित।”
फिल्म की कहानी साल 2020 में हुए लॉकडाउन पर आधारित है। लॉकडाउन के समय किस तरीके से लोगों ने इस मुश्किल घड़ी का सामना किया। फिल्म को भंडारकर एंटरटेनमेंट और पीजे मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में प्रतीक बब्बर, अहाना कुमरा, श्वेता बसु प्रसाद और साई तम्हनकर जैसे कई कलाकार नज़र आने वाले हैं।