फिल्म कलंक के पहले एक के बाद एक पोस्टर रिलीज किए गए। फिर फिल्म का टीजर आया। और अब फिल्म का पहला गीत रिलीज कर दिया गया है जिसमें माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट की जुगलबंदी नजर आ रही है। करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का पहला गाना ”घर मोरे परदेसिया” हाल ही में रिलीज किया गया है। आलिया भट्ट ने एक दिन पहले इस गीत की झलक सोशल मीडिया के जरिए दिखलाई थी। गीत ”घर मोरे परदेसिया” को अगर देखा जाए तो इसका ग्रैंड सेट और माधुरी व आलिया का शानदार डांस देखने को मिलता है।
Enter a world of love today at 12:30 with #GharMorePardesiya. #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @remodsouza @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/KdpfNbyeGQ
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 18, 2019
इसके साथ जफर का किरदार निभा रहे वरुण धवन की भी झलक नजर आती है। गीत की शुरुआत वरुण और आलिया की एक गली में एंट्री से होती है जहां पर रामलीला का आयोजन हो रहा है। जैसे जैसे वे आगे जाते हैं माधुरी दीक्षित नजर आती हैं। गीत में रूप के किरदार में आलिया सफेद लहंगा में नजर आ रही हैं वही बहार बेगम के किरदार में माधुरी दीक्षित ने सफेद और पिंक रंग का लहंग पहना है। इस गीत को प्रीतम ने कंपोज किया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। गीत को आवाज श्रेया घोषाल और वैशाली महाड़े ने दी है। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
GHAR MORE PARDESIYA 💃 https://t.co/Lerpmqz3sW#Kalank @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @remodsouza @karanjohar @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies @ZeeMusicCompany #GharMorePardesiya
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 18, 2019
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.