आजकल बॉलीवुड में क्या हो रहा है. जिसे देखो कोई न कोई उलटी हरकत करता नजर आ रहा है. फ़िल्मी हस्तियों को धमकाना नई बात नही है पर आजकल यह चलन कुछ ज्यादा हो रहा है. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को धमकी का मामला सामने आया है। माधुरी को ये धमकी फोन पर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित को फोन पर किसी ने मैसेज किया कि वो छोटा राजन का आदमी है और अगर माधुरी दीक्षित ने उसे पैसे नहीं दिए तो वो उनके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। माधुरी ने इस धमकी की जानकारी मुंबई पुलिस को दी।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की उम्र 23 साल है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक पत्रिका से माधुरी दीक्षित का मोबाइल नबंर लिया था।