आज माधुरी दीक्षित अपना 52 वां जन्मदिन मना रही है। माधुरी ने बॉलीवुड को कईं शानदार फ़िल्में दी है. यही नहीं माधुरी ने बॉलीवुड के तीनो खान के साथ काम किया है और तीनो खानों के साथ माधुरी की सभी फ़िल्में हिट रही है।
माधुरी दीक्षित ने तीनों खान, यानी आमिर, सलमान और शाहरुख़ के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है। बॉलीवुड में सभी एक्ट्रेस से यह सवाल कभी न कभी जरुर किया जाता है की बॉलीवुड में उन्हें तीनों खान में से कौन सा खान सबसे बेहतर लगता है? वैसे ज्यादातर हीरोइनें इस सवाल का जवाब न देना बेहतर समझती हैं क्योंकि वो तीनो खानों को नाराज जो नही कर सकती।
लेकिन जब यह सवाल माधुरी से किया गया तो उन्होंने इसका खुलकर जवाब दिया।सूत्रों के मुताबिक माधुरी का कहना था की आमिर खान के साथ मैंने दो फिल्में की हैं और वे लवली को-स्टार हैं। सलमान भी काफी अच्छे और सपोर्टिंग हैं लेकिन सबसे अच्छी मेरी शाहरुख खान से जमती है।
उन्होंने आगे कहा की शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है। वे जेंटलमैन हैं और हमेशा अपनी हीरोइनों का ध्यान रखते हैं।शाहरुख खान इसीलिए ज्यादातर हीरोइनों के फेवरेट है। आपको बता दें की शाहरुख़ के साथ माधुरी ने कोयला, दिल तो पागल है जैसे कईं फिल्मों में काम किया है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.