मॉडल मनस्वी मम्गई आने वाली फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. उनका कहना है कि ‘मैं शुरुआत में कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कैमरे के बिना भी बहुत सहमी हुई थी. फिल्म की शूटिंग इंडिया में शुरू हुई थी, लेकिन मेरे ज्यादातर सीन विदेश में ही फिल्माए गए.फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा के बारे बात करते हुए मनस्वी ने कहा, ‘सर एक आइकन जैसे हैं, खासतौर से डांस के मामले में. इसके अलावा अजय सर बहुत सपोर्टिव हैं, उन्होंने मुझे टेकनीक के मामले में बहुत सारे टिप्स दिए.
”एक्शन जैक्सन’ में सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम भी हैं. मनस्वी ने अपनी को स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सोनाक्षी मौज मस्ती पसंद करने वाली लड़की हैं, यामी चंडीगढ़ से हैं, इसलिए हम दोनों के बीच खूब जमी.