खबर है कि सलमान खान प्रोडक्शन्स और हिमेश रेशमिया का प्रोडक्शन हाउस एचआर म्यूजिक मिलकर पंजाबी ब्लॉकबस्टर जट्ट एंड जूलिएट का हिंदी रीमेक कर रहे हैं।
अफवाहों की मानें तो अभिनेता मनीष पॉल जट्ट एंड जूलियट के हिंदी सीक्वेल में नजर आयेंगे।
सूत्रों की मानें तो “मनीष नॉर्थ में बहुत ही पॉपुलर हैं क्योंकि वे पंजाबी तो है हीं पर साथ में वे टेलीविजन की एक बड़ी हस्ती भी हैं। पॉलीवुड में बनी ‘जट्ट एंड जूलियट 2’ बड़ी हिट रही है और मनीष की पसंदीदा फिल्म है। जब फिल्म निर्माता सन्नी नरूला ने मनीष को फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच किया तो वे बेहद ही खुश हुए और प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए उत्साही दिखे।