मनीष पॉल इन दिनों गोवा में अपनी फिल्म ‘बा बा ब्लैक शिप’ की शूटिंग मे व्यस्त है। शूटिंग स्थल मनीष के निवास स्थान से लगभग 40 किलोमीटर दूर था व ट्रैफिक से बचने के लिए मनीष पॉल ने स्कूटर से शूटिंग स्थल पर जाना ठीक समझा। दरअसल मनीष शूटिंग स्थल पर अपनी कार से ही जाया करते है लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से उन्होंने फिल्म के यूनिट मेंबर को शूटिंग स्थल से स्कूटी लाने को कहा व तब जाकर मनीष फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे। फिल्म के डायरेक्ट व लेखक विश्वास पंड्या है। फिल्म में कुल चार गाने है जिसमे से एक गाना शान ने गया है। मनीष पॉल के अलावा अनुपम खेर, अन्नू कपूर, व न्यू कमर एंजेलिना भी नज़र आएंगी।
