फिल्म ‘सात उचक्के’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के एकटर मनोज बाजपेय साइकिल चलाते नज़र आए। फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली की बैकड्रॉप पर आधारित है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ अनुपम खेर, के के मेनन , विजय राज, अन्नू कपूर, अदिति शर्मा भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म के निर्देशक संजीव है व फिल्म को वेव सिनेमाज व नीरज पांडे की कंपनी रिलीज़ करेंगी।











