मायापुरी अंक 2.1974
फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के लेखक निर्माता-निर्देशक-संपादक और नायक मनोज कुमार ने इस खबर का खन्डन किया है कि उनकी फिल्म के दो शो होगें। मनोज ने बताया कि यह खबर गलत है कि उसकी फिल्म 22000 फुट लम्बी हो गई है। आम फिल्मों की तरह उसकी फिल्म 15000 फिट लम्बी है।