निर्माता अशोक भोसले, माणिक मुंडे, हिम्मत भद्रा एवं धवल भद्रा के काच तरंग प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही मराठी म्यूजिकल फिल्म ‘ख़ुशी’ के गीतों की रिकॉर्डिंग आजीवासन स्टूडियो जुहू में हुई। इसी के साथ नारियल फोड़कर मुहूर्त हुआ। यह अनोखी इंडियन क्लासिकल तथा वेस्टर्न डांस से युक्त म्युज़िकल लव स्टोरी है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मराठी फिल्म के पुरस्कार विजेता सुभाष फड़के। कहानी भी उन्होनें ही लिखी है। नायक – नायिका अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे इस फिल्म से नायिका कादम्बरी दानवे भरतनाट्यम में कईं स्पर्धाएं जीत चुकी हैं। एवं पुणे में डांस अकेडमी चलाती हैं। नायक विजय गिते ने कईं फिल्मों में छोटी – छोटी भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के 6 गीत और संवाद निर्माता माणिक मुंडे ने ही लिखे हैं। ‘ छन छन छन बाजे पायलिया ‘ गीत के साथ रिकॉर्डिंग शुरू हुई। राहुल देशपांडे ने गाना गाया। इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं विक्रम गोखले, अशोक शिंदे, वृशाली गोखले, नेहा गोखले, शुभांगी लिटके, संगीतकार हैं मिलिंद जोशी है. अन्य गायक हैं ऋषिकेश कामेरकर एवं इतर और छायाकार हैं गणेश मोहापात्रा। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग पुणे, मुम्बई में की जायेगी। कुछ दृश्य बैंकॉक में भी फिल्माए जायेंगे। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।




