गु़डगांव में ‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015’ का आयोजन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की मस्तानी की भूमिका में रैंप पर जलवा बिखेरती नज़र आई । डिजाइनर अंजू मोदी ने ‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015’ में अपने कलेक्शन के जरिए ‘बाजीराव मस्तानी’ की धुन के साथ रैंप पर योद्धा राजकुमारी के किरदार को पुनर्जीवित किया। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015’ ने इस सम्पन्न परंपरा को पेश करने के लिए इरोज इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ सहभागिता की। मस्तानी के ग्लैमरस लुक में दीपिका रैंप पर फूलों के प्रिंट वाले लाल लहंगे और खूबसूरत दुप्पटे में शाही लग रही थी।

