बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखने जा रही है। यूलिया जल्द ही फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ ने नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जारी है। इस फिल्म में यूलिया वंतूर के अलावा जिम्मी शेरगिल लीड रोल में नजर आएंगे।
Jimmy Sheirgill and Lulia Vantur… Presenting the first look poster of #RadhaKyonGoriMainKyonKaala… Directed by Prem R Soni… May 2019 release. pic.twitter.com/Ul4jZ2VSox
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2018
हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गाया है। इस पोस्टर में यूलिया कृष्ण की भक्त मीराबाई के रूप में दिख रही हैं। वह कृष्ण की भक्ती में खोई नजर आ रही है। मीराबाई के लुक में वह काफी अच्छी लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की साड़ी और गेरुए रंग के ब्लाउज पहना हुआ है। इसी के साथ उनके गले में गुलाब के फूलों की माला भी है। पोस्टर के बैकग्राउंड में कई लोगों की परछाई के अलावा गीता की कुछ लाइनें भी लिखी हुई दिख रही है।
बता दें की इस फिल्म फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ के पहले पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘जिम्मी शेरगिल लीड और यूलिया वंतूर… पेश हैं फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला का फर्स्ट पोस्टर… डायरेक्ट बाय प्रेम आर सोनी… मई 2019 रिलीज। ‘ इस पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.