मायापुरी अंक 11.1974
ताजा समाचार है कि बी.के आदर्श एक फिल्म ‘मजा लेलो केवल एक दिन में बनाने जा रहे है। उस फिल्म की शूटिंग के लिए 17 नवम्बर 74 को सुबह 7 बजे से शुरू होकर और रात 12 बजे तक पूरी हो जाएगी। इस काम के लिए आर. के. स्टूडियो के सारे स्टेज बुक कियें गए है। यह दुनिया की पहली फिल्म होगी जो एक दिन में बनाई जाएगी। यह एक मनोरंजक प्रधान व्यवसायिक फिल्म होगी जिसकी शूटिंग के लिए 12 सैट्स लगाए गऐ है किन्तु इसको एक ही यूनिट शूट करेगा। जोकि विट्ठल प्रोडक्शन के अन्तरगत बनाई जाएगी और जनवरी 1975 में रिलीज की जाएगी।
याद रहे ‘मजा लेलो’ में एक भरपूर कहानी है जिसके लिए 100 कलाकारों को इंगेज किया गया है। और कुछ चोटी के फिल्म स्टार इसमें अतिथि कलाकार के रूप में अपना चेहरा दिखायेगे।
अगर यह फिल्म अपने नियमित समय में पूरी हो गई तो दुनिया के सिनेमाओं के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी।