‘वन नाइट स्टैंड’ फिल्म के रोमांटिक गाने ‘इजाज़त’ को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। यूट्यूब पर इस गाने को तीन दिनों में 5 मिलियन हिट मिले है। अरिजीत सिंह के इस खूबसूरत ट्रैक ‘इजाज़त’ के बाद मीत ब्रोस ‘इश्क दा सूट्टा’ से धमाल मचाने को तैयार है। इस ट्रैक को सनी लियोन के साथ खूबसूरती से फिल्माया गया है। ट्रैक को सनी लियोन के साथ फिल्माने का आइडिया फिल्म के प्रोडयूसर का था। ‘बेबी डॉल’,‘पिंक लिप्स’,‘मस्तीज़ादे’ जैसे बेहतरीन गानों व ढेरों अवॉर्ड्स जीतने के बाद मीत ब्रोस ने एक बार फिर सनी लियोन के साथ इस गाने में जान डाल दी है। मीत ब्रोस की ‘इश्क दा सूट्टा’ गाने की वीडियो 12 अप्रैल को रिलीज़ होगी।