मायापुरी अंक 46,1975
‘कुवारा बाप’ के हिट होते ही सुनते हैं हास्य अभिनेता ने एकाएक अपने दाम बढ़ा दिये हैं और जिसके कारण अनेक निर्माता मुसीबत में फंस गये हैं। महमूद ने तो यह घोषित कर दिया है कि जब तक उनके बढ़े हुए दाम नही मिलेंगे वे फिल्मों की शूटिंग में भाग नहीं लेंगे कहते हैं इसी तरह टाइम्स ऑफ इंडिया के एक पत्रकार की फिल्म ‘डार्लिंग डार्लिंग’ की कोई प्रगति नही हो पा रही है।