बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में है और फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है।
वहीं कैटरीना ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पुरूषों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके दिमाग को समझना मुश्किल है। दरअसल एक्ट्रेस से कहा गया कि महिलाओं के दिमाग को समझ पाना मुश्किल है, तो इस पर कैटरीना ने पलटकर जवाब दिया कि महिलाओं से ज्यादा पुरूषों का दिमाग समझना मुश्किल है। कैटरीना ने अपने लिए कहा कि वो अपने दिमाग को बखूबी जानती हूं और समझती भी हूं। इसके बाद कैटरीना ने कहा कि कई बार पुरूष ही अपने दिमाग को समझ पाने में सक्षम नहीं होते।
हालांकि कैटरीना ने पुरूषों के दिमाग वाली बात को गलत तरीके से ना लिए जाने की बात भी कही।