नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक पहलों के एक हिस्से के रूप में आज नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) को एक अत्याधुनिक वैक्यूम क्लीनिंग ट्रक दान किया है। भारत-बेंज आधारित रोड स्वीपर ट्रक सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग कर दिल्ली में धूल-गंदगी के स्तर को कम करने में प्रभावी होगा। दिल्ली में सड़कों से उड़ने वाली धूल वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है और ऐसे में मर्सिडीज बेंज द्वारा दान किये गये रोड स्वीपर ट्रक से दिल्ली की सड़कों और हवा को पहले से अधिक साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। सुहास कडलास्कर, वाइस प्रेसिडेंट-मानव संसाधन एवं कॉर्पोरेट मामले, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने आज नई दिल्ली में श्री नरेश कुमार, चेयरमैन, नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) की उपस्थिति में यह रोड स्वीपर ट्रक श्री एम. वेंकैया नायडु, शहरी विकास मंत्री, भारत सरकार को प्रदान किया।

रोलैंड फोल्गर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा : ‘‘मर्सिडीज बेंज में हम ‘मर्सिडीज फॉर इंडिया‘ पहल के अंतर्गत हमारे अपने अंदाज में निरंतर समाज को योगदान करने के लिये प्रयासरत हैं। फिर चाहे शैक्षणिक सरोकार, ग्रामीण विकास, कौशल सुधार के प्रति योगदान हो या फिर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग करना, मर्सिडीज-बेंज में हम समाज एवं देश के हित में कार्य करने में सुदृढ़ विश्वास रखते हैं। एक जिम्मेदार ऑटोनिर्माता और एक कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में नवीनतम रोड स्वीपर ट्रक दान करने की यह नेक पहल दिल्ली की सड़कों को साफ करने में दिल्ली के नागरिकों और एनडीएमसी की मदद करने की दिशा में हमारा एक छोटा सा कदम है। समाज को योगदान करने का हमारा प्रयास भविष्य में भी विभिन्न पहलों के माध्यम से जारी रहेगा।‘‘
रोड स्वीपर व्हीकल का विवरण
भारतबेंज 1214आर मीडियम -ड्यूटी प्लेटफॉर्म पर आधारित रोड स्वीपर ट्रक का निर्माण क्लीनिंग मशीनों और क्लीनिंग उपकरणों का निर्माण करने वाली भारत की सबसे बड़ी देशी निर्माण कंपनी रूट्स द्वारा किया गया है। इसमें गतिशीलता, दक्षता और विश्वसनीयता का संयोजन है तथा यह सड़कों और उद्योगों के लिये उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त साफ-सफाई की पेशकश करती है

इसकी वैक्यूम क्लीनिंग यूनिट साफ-सफाई के लिये एक प्रमाणित प्रक्रिया है। इसके द्वारा उन क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जाता है, जहां पर धूल-गंदगी को वैक्यूम से साफ करना है। इस तरह यह सड़कों पर धूल के उड़ने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को बहुत हद तक कम कर देता है। इसमें प्रमाणित एससीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित भारतबेंज बीएस- प्ट सॉल्युशन है, जिसके कारण वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन के नजरिये से यह अपनी श्रेणी में सबसे साफ उत्पाद है
उत्पाद की प्रमुख खूबियां :
1. मेंटेनेंस के कम खर्च, ऑपरेटर-फ्रेंडली वर्कप्लेस और एयर-कंडिशन्ड केबिन के साथ विश्वसनीय भारतबेंज मीडियम-ड्यूटी ट्रक।
2. भारतबेंज बीएस- प्ट सॉल्युशन प्रमाणित एससीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
3. लचीले हेड्स, सेंट्रीफ्युगल सेक्शन टर्बाइन, डस्ट सस्पेंशन के लिये वॉटर जेट, सक्शन पोर्ट्स, हॉपर डम्पिंग के साथ बड़े आकार के मेन एवं साइड ब्रूम्स
4. डेब्रिस हूपर की क्षमता : 6 क्यूबिक मीटर्स/वाटर टैंक की क्षमता : 1000 लीटर