बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ की शूटिंग शुरू की है। फिल्म की शूटिंग के समय परिणीति को 25 घंटों तक जगना पड़ा था। इस कारण परिणीति काफी थक गई। फिलहाल परिणीति फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं। इसके साथ ही परिणीति ने ट्वीट कर लिखा, ’25 घंटो तक जागी। बिंदू बहुत थक गई है।’ इसके बाद परिणीति ने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ एक फोटो भी शेयर की।
Awake for 25 hours !!!! Bindu is knackered 😳😳😳😳😳
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 26, 2016
Bindu and Abhimanyu's joyride in the City of Joy!! Hahah. #MeriPyaariBindu @ayushmannk pic.twitter.com/gSOXrLGpkK
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 26, 2016
परिणीति फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में महत्वकांक्षी अभिनेत्री की भूमिका में नज़र आएंगी। कोलकाता की पृष्ठभूमि वाली फिल्म में परिणीति के साथ आयुष्मान भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक अक्षय रॉय है व निर्माता मनीष शर्मा।