अभिनेत्री मिला क्युनिस आजकल माँ बनने का पूरा आनद ले रही है। आजकल फिल्मों से दूर वो अपनी बेटी वायट की देखभाल कर रही हैं और इस सुख को ख़ुशी ख़ुशी महसूस भी कर रही हैं। अभिनेत्री का कहना है की माँ बनकर ही पता चलता है कि असली जिन्दगी क्या है। फिल्मों में वो कुछ भी बन जायें पर असली आनंद तो जिन्दगी में माँ कहने वाले बच्चे की आवाज सुन कर आता है। इसी साल अक्टूबर में उनकी बेटी वायट का जन्म हुआ था।