अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी में सभी के घरों में सोसाइटी के बिल के साथ साथ अपनी दुकान का बिल भी देने जाता है। परेशानी तब आती है जब सभी को बिल चेक करने पर पता चलता है कि पिछले महोने से दूध के दाम प्रति लीटर पर 5 रूपये बढ़ गए हैं। सभी बहुत नाराज होते हैं कि अब्दुल ने दाम बढ़ाने की बात एक महीने बाद क्यों बताई।
सोसाइटी के सभी सदस्य मिलकर उसकी दुकान पर जाते हैं ताकि वे अब्दुल से दूध के दाम कम करवा सकें। पर अब्दुल बोलता है कि ये दाम कम्पनी ने बढ़ाये हैं। अंत में परेशान होकर वह बोलता है कि वो अपने कमीशन का हिस्सा दूध के दाम में से कम कर देगा। अब्दुल ये भी कहता है कि वे लोग बाकी दूध बेचने वालों से जाकर बाजार में दूध के दाम पता करें।
क्या होगा जब गोकुलधमा वाले बाकी दूध बेचने वालों से जाकर बाजार में दूध के दाम पता करेंगे ? ऐसा करने के बाद अब्दुल के साथ उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा?
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.