स्टारप्लस के ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की अभिनेत्री रिया शर्मा ने परदे पर अपनी दमदार उपस्थिति और मिष्टी की अपनी छवि के साथ दर्शकों के दिलोदिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ रही हैं। रिश्तों और शादी पर प्रगतिशील सोच प्रस्तुत करने वाला यह शो अब मैरिटल कोर्टशिप की बात कर रहा है। कुणाल (रित्विक अरोड़ा) को जानने की मिष्टी की मांग ने दोनों ही परिवारों के बूढ़े-बुजुर्ग परेशान हो जाते हैं, लेकिन वह जल्दी ही इसके लिये मान जाते हैं। इस कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभा रहीं, रिया का मानना है कि मिष्टी का किरदार देश में आज के जमाने के किसी भी युवा की तरह है।
वह कहती हैं, ‘’मिष्टी अपने आप में रहने वाली, लेकिन समझदार लड़की है। भले ही मिष्टी कम बोलती है लेकिन अपनी बात को रखने में पीछे नहीं हटती और काफी मजबूत इरादों वाली लड़की है। रिश्तों के मामले में विश्वास की बात को लेकर वह अपने जीवनसाथी को चुनने को लेकर बेहद सावधान है। इस वजह से ही वह कुणाल से शादी करने से पहले मैरिटल कोर्टशिप की बात रखती है। मिष्टी आज की पीढ़ी का चेहरा है, वह दर्शकों के लिये बेहद वास्तविक किरदार है। आगे आने वाले एपिसोड्स में दर्शक उसे कुणाल के साथ मेलजोल बढ़ाते हुए देखेंगे और वह किस तरह का इंसान है उसे जानने की कोशिश करेगी। इस शो में आगे उसके लिये क्या चीज इंतजार कर रही है, उसे इस बारे में पता नहीं है।‘’
मिष्टी के किरदार को निभाने में जी-तोड़ मेहनत कर रहीं, रिया इस शो के लिये पूरी तरह उपयुक्त हैं। उनकी सोच और समझ मिष्टी से काफी मिलते-जुलते हैं। आगामी ट्विस्ट और टर्न इस शो को और भी दिलचस्प बनायेंगे!
देखिये, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल स्टारप्लस पर।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.