दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज के घर बुधवार को बेटी ने जन्म लिया. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्विटर पर यह जानकारी साझा करने के बाद मनोज तिवारी को ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. सांसद तिवारी की एक बेटी और है जिसका नाम जिया है।
मनोज तिवारी की पत्नी रानी से एक वक़्त उनकी इतनी अनबन हो गयी थी कि रानी ने मनोज से तलाक लेने का फैसला लिया था। 2012 में मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के नज़दीक आने की अफ़वाहें इतनी ज़्यादा थी कि उनकी पत्नी ने तलाक लेने तक का फैसला कर लिया था। दोनों कुछ समय अलग भी रहे थे।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी ख़ुशी अपने फैंस के साथ साझा करते हुए ट्वीटर पर अपनी दूसरी बेटी की फोटो शेयर की और लिखा “मेरे घर आई एक नन्ही परी”
मेरे घर आयी एक नन्ही परी… I am blessed with a baby girl… जय जगदंबे.. 🙏🙏 pic.twitter.com/JYarVvRf4X
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 30, 2020