अभी कुछ समय पहले एक फिल्मी महफिल में सुपर काॅमेडी किंग कपिल शर्मा को लेकर गप्पे हाँकी जा रही थी, कोई कुछ कह रहा था तो कोई कुछ, एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘पता है अभी कुछ समय पहले कपिल, पुलिस वालों के लिए मोस्ट वान्टेड हो गया था, पुलिस उन्हें ढूंढते फिर रहे थे और कपिल ने अपना फोन ही स्विच्ड आॅफ रखा था?
क्या समय आ गया है जब इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियां पुलिस के चक्कर में फंस जाते हैं।’’ यह सुनकर मुझे हैरानी हुई, जब उनसे कारण पूछा तो किसी ने पास कोई जवाब नहीं था। आखिर जब मैंने अपने सोर्स लगाया तेा असली बात यह निकली कि कुछ समय पहले मुंबई पुलिस के सालाना जलसे में पुलिस वाले चाहते थे कि कपिल अपनी काॅमेडी से रंगमंच पर अपना जलवा बिखेर दे। लेकिन उन दिनों कपिल किसी आउटडोर शो में बिजी था इसलिए फोन स्विच्ड आॅफ रखा था। तो बात सिर्फ इतनी थी और गपोड़ी लोगों ने तिल का ताड़ बना डाला।