मायापुरी अंक 3,1974
फिल्म ‘मदर इंडिया’ में स्व. महबूब नरगिस के क्रोधी बेटे के रोल के लिए दिलीप कुमार को लेना चाहते थे किन्तु दिलीप कुमार ने अपनी हीरोइन नरगिस का बेटा बनने से इन्कार कर दिया था। इसलिए वह रोल सुनील दत्त को दिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि दिलीप न नरगिस के साथ इसलिये रोल नही स्वीकार किया था कि वह फिल्मों में उसकी रोमांटिक हीरोइन थी। लेकिन सुनीलदत्त ने बेटा बनने के पश्चात उससे प्रेम होने पर शादी रचा ली।