45 वर्षों चली आ रही लोकप्रिय बाल पत्रिका लोटपोट के फेवरेट पात्र ‘मोटू पतलू’ की जोड़ी को आपने अभी तक कॉमिक के तौर पर लोटपोट में पढ़ा होगा इतना ही नही आपने इन दोनों की जोड़ी को टेलिविजन पर एनिमेशन सीरीज के तौर पर देखा होगा लेकिन यह जोड़ी तैयार है सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने के लिए।
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, कॉसमॉस एंटरटेनमेंट और माया डिजिटल स्टूडियो के बैनर तले बनी 3D एनिमेशन फिल्म ‘मोटू पतलू किंग्स ऑफ किंग्स’ का हाल ही में टीजर पोस्टर रिलीज हुआ था। अब बच्चों को इंतजार ना कराते हुए फिल्म का ट्रेलर भी कल यानी 8 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। केतन मेहता, दीपा साही, और अनीश मेहता द्वारा निर्मित व सुहास डी कदाव निर्देशित यह फिल्म 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी।