45 वर्षों चली आ रही लोकप्रिय बाल पत्रिका लोटपोट के फेवरेट पात्र ‘मोटू पतलू’ की जोड़ी को आपने अभी तक कॉमिक के तौर पर लोटपोट में पढ़ा होगा इतना ही नही आपने इन दोनों की जोड़ी को टेलिविजन पर एनिमेशन सीरीज के तौर पर देखा होगा लेकिन यह जोड़ी तैयार है सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने के लिए।

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी 3D एनिमेशन फिल्म ‘मोटू पतलू किंग्स ऑफ किंग्स का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है पोस्टर में टैगलाइन है ‘यारों की यारी एक्शन सफारी’ फिल्म के पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है। फिल्म 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी।