मुम्बई में वायकॉम 18 ने ‘वूट’ का लॉन्च हुआ। इस मौके पर वायकॉम 18 के ग्रुप सीईओ सुधांशु वत्स, वायकॉम 18 के सीओओ गौरव गांधी,गुलशन ग्रोवर, आलोक नाथ और बाबा सहगल,सहित अन्य सेलेबस मौजूद रहे। साथ ही भारत के पसंदीदा कार्टून पात्र मोटू पतलू, छोटा भीम, डोरा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ नज़र आए। इस एप्प के जरिए मोटू पतलू, छोटा भीम,डोरा, बैड मैन, शेंग चेन को देखा जा सकता है।










